rajma recipe ढावा या रेस्टोरेंट स्टाइल हर एक step image के साथ

rajma

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें सब्जी वगैरह खाने का मन नहीं होता है तो हम उस समय rajma recipe बनाते हैं या छोले बनाते हैं और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं rajma recipe जो आपने इसके पहले कभी नहीं try की होगी बहुत ही different rajma recipe है बहुत ही unique है और taste में इस rajma के टेस्ट का कोई मेल नहीं है तो आप इस मजेदार और सुपर tasty राजमा करी की recipe को जरूर try करें यह राजमा का सबसे favorite हो जाएगा आज की मजेदार राजमा करी की rajma recipe को शुरू करते हैं। This try-Sambar Recipe रेस्टोरेंट स्टाइल में घर पर बने sambar recipe के मशाले के साथ तैयारी का समय – 40 मिनट सेवा – 5 सामग्री: rajma recipe के लिए  राजमा (भिगोया हुआ)- 1.5 कप तेजपत्ता – 2 धनिया पाउडर – 2 चम्मच काली इलायची – 1 दालचीनी की छड़ी – 2 इंच प्याज – 4 टमाटर – 2 अदरक – 3 इंच धनिया पत्ती – 1/4 कप लहसुन की कलियाँ – 12 से 13 हल्दी पाउडर – 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर (कश्मीरी) – 2 चम्मच गरम मसाला पाउडर – 1 चम्मच जीरा – 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च – 2 घी -1 बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल – 1/5 कप नमक स्वाद अनुसार Step-1 rajma recipe के लिए rajma तैयार करना  1.rajma recipe बनाने के लिए हमे भिगोया हुआ 3/2 कप rajma लेना है, इसे रात भर पानी में भिगो के रखा जाता आप चाहिए तो 8 से 10 घंटे कम से कम भिगोए और अगर आपको जल्दबाजी है तो तीन से चार घंटे गरम पानी में भिगो के रख दें तो राजमा को हम प्रेशर कुकर में डाल देंगे और इसके बाद हम इसमें जितना ही राजमा है ना उससे दुगना पानी डाल देंगे थोड़े से हम इसमें खड़े मसाले डालेंगे उससे क्या होगा इसका flavor बहुत अच्छा आएगा तो यहां पर 2 तेज पत्ता लेना है 2 इंच दालचीनी और1 बड़ी इलायची तोड़कर डाल दे 1/2 छोटी चम्मच के करीब हम इसमें नमक डाल देंगे मिला दे इसे एक बार और इसके बाद प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करके हम इसे 6 से 7 सिटी आने तक पकाएंगे तो प्रेशर कुकर को बंद कर दे और हम इसे गैस पर रख देते हैं। 2.तब तक हम क्या करते हैं जब तक इसकी सिटी आएगी तब तक हम अदरक और लहसुन को क्रश कर लेते हैं तो  यहां पर अदरक 3 इंच तक और 12 से 13 लहसुन की कलियां ली है fresh कुटा हुआ अदरक लहसुन जो है वह किसी भी करी में बहुत अच्छा flavor आता है आप इसकी जगह अदरक लहसुन का पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं तब हमारी 7 वीं सिटी आती है गैस को बंद कर देंगे तो ध्यान रहे की राजमा जितना पुराना होता है ना उसे पकाने में उतना ज्यादा समय लगता है तो अगर इनके साथ का राजमा जो है वह कुकर खोलने के बाद नहीं पका हुआ दिख रहा हो  तो आप 2-3 सिटी और लगा ले तो यहां पर हम  चेक कर लेते हैं अच्छे से और इसके बाद यह ढक्कन खोल कर तो यहां पर राजमा को मैस करके देख लेंगे। Step-2 rajma recipe के मशाले पकाना   1.अब हमे 1 पैन लेना फिर हम तेल डालेंगे सरसों तेल का इस्तेमाल करे सरसों तेल में सबसे ज्यादा अच्छी बनती है लेकिन अगर आपको नहीं पसंद है तो आप जो भी तेल इस्तेमाल करते हैं खाने में वह डालें तेल को अच्छे से गरम हो जाने दे एक छोटा चम्मच जीरा डाल दे और इसके साथ हम कटे हुए प्याज डाल देंगे तो चार मीडियम साइज के प्याज को बारीक कट करना है प्याज इसमें थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करें और कटे प्याज का इस्तेमाल करें पेस्ट वाला राजमा और इस वाले राजमा के taste में बहुत ही different होता है तो प्याज को सुनहरा होने तक भूल ले जैसे ही प्याज का कलर पिंक हो जाएगा ना हम इसमें डाल देंगे अदरक लहसुन का पेस्ट जो हमने पहले से क्रश करके रखा हो तो यहां पर  टूटा हुआ अदरक और लहसुन मिला दे इसे और आधे मिनट के लिए इसे प्याज के साथ भून ले। 2.जब तक यह पाक रहे तब तक हम मसाले की तैयारी कर लेते हैं तो मशाला को direct कड़ाही में नहीं डालने हैं पहले एक बर्तन में डालें तो 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर लेना है1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर ले ले और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर हम इसे फूलने के लिए रख देंगे। इसके बाद यह मशाला हम  इस्तेमाल करेंगे। इससे सब्जी ज्यादा अच्छी बनती है आप इसमें मिर्ची पाउडर भी डाल सकते हैं लेकिन मिर्च पाउडर अगर आप तेल में डालेंगे ना तो तरी का कलर ज्यादा अच्छा जाएगा तो 2 छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें मिला दे से ध्यान रहे मिर्ची जब तेल में डाले तो तेल का temperature कम होना चाहिए नहीं तो वह जल  जाएंगे और इसे मिला दे अच्छे से गरम मसाला का इस्तेमाल हम लास्ट में करेंगे अब हम इस मशाले को ढक के धीमी आज फिर 2 मिनट तक पकाएंगे तो pain को cover कर दे और पकने दे। Step-3 rajma recipe में rajma add करना  1.और 7 से 8 मिनट तक पकने दे सात आठ मिनट बाद हम देखेंगे कि यहां पर मसाला जो है वह हमारे रेडी हो जायेगा यह देखिए बहुत ही अच्छा कलर आ जायेगा प्याज भी गलजाएगा तब हम इसमें पानी डालेंगे तो 1 कप के करीब पानी डाले पहले मिला के देख ले कि आपको करी की thiknes कैसी चाहिए तो यहां पर यह ज्यादा ठीक लग रहा है तो हम आधा कप पानी और डाल देंगे, रूम टेंपरेचर वाला पानी इस्तेमाल करें ठंडा या गरम नहीं गर्म पानी भी ऐड कर सकते हैं 2.तब हम क्या करेंगे कि इसमें उबला हुआ राजमा डाल देंगे राजमा का जो पानी है वह भी आप इसमें डाल दे उसे अलग नहीं करें नमक डाल दे स्वाद के अनुसार और इसके बाद इसे मिला देंगे तो राजमा को हमने पहले से उबाल के … Read more

Pav Bhaji Recipe ठेले वाली स्टाइल में घर पे ही साधरण तरीके से

Pav Bhaji

Pav Bhaji Recipe बनाना सबसे आसान काम है सारी सब्जियों को बस उबालना है और उसके बाद मसाला डालकर पका लेना है आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं Pav Bhaji की इतनी सिंपल Recipe और वह भी बहुत ही कम सामग्री के साथ साधारण Pav Bhaji Recipe और टेस्ट एकदम बाजार जैसा। This try-Palak Paneer Recipe एकदम ढावा और रेस्टोरेंट स्टाइल में घर पर ही तैयारी का समय – 45 मिनट परोसना – 5 से 6 सामग्री: Pav Bhaji Recipe के लिए  आलू – 3 गाजर – 1 शिमला मिर्च – 1 फूलगोभी -1/2 कप चुकंदर- 1/4 कप हरी मटर – 1/3 कप जीरा -1/2 छोटी चम्मच प्याज – 1 कप (2 प्याज) अदरक लहसुन का पेस्ट -1 बड़ा चम्मच टमाटर – 1.5 कप (3 टमाटर) पाव भाजी मसाला -1.5 बड़े चम्मच मक्खन – 2 बड़े चम्मच नमक स्वाद अनुसार खाना पकाने का तेल – 4 बड़े चम्मच धनिए के पत्ते पाव रोटी Step-1 Pav Bhaji Recipe के लिए सब्जियां तैयार काना  1.आज के इस Pav Bhaji Recipe में मैं इस्तेमाल करूंगा पाव भाजी मसाला इस मसले को इस्तेमाल करने के बाद आपको अलग से कुछ भी डालने की जरूरत नहीं है बस नमक डालिए और उसके बाद आपका tasty Pav Bhaji जो है वह बनकर तैयार हो जाएगा तो चलिए सुरु करते हैं Pav Bhaji Recipe बनाने के लिए  यहां पर सारी सब्जियां को धो के काट लेना है तो हम यहां पे तीन आलू लेंगें एक गाजर लेंगे एक शिमला मिर्च लेंगे शिमला मिर्च इसमें optionl है इसके अलावा आधा कप फूलगोभी लेलेंगे आधा बीटरूट ले लेंगे चुकंदर से Pav Bhaji का कलर बहुत अच्छा आता है food colour डालने की जरूरत नहीं है बिना food colour की आपकी पाव भाजी बहुत ही जबरदस्त दिखती है तब  हम इसमें हरा मटर ले लेंगे मैं यहां पर frozen मटर का इस्तेमाल करें आप चाहिए तो fresh मटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 2.तो सब्जियों को  पहले से धो कर रख लें तो हम क्या करेंगे इन सारी सब्जियों को एक साथ प्रेशर कुकर में डाल देंगे सब्जियों को ज्यादा महीन काटने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमें इसे उबालना हीं है तो आप इसे दो टुकड़े में काटकर भी डाल सकते हैं तो सारी सब्जियां मैं प्रेशर कुकर में डाल दें अब हम इसमें डाल देंगे पानी एक कप के करीब हम इसमें पानी डाल देंगे और एक छोटी चम्मच नमक डाल देंगे नमक डालने से सब्जी जो है वह जल्दी पक जाता है अब हम प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करेंगे और माध्यम flame पर चार सिटी आने तक उबाल लेंगे 4 सिटी से ज्यादा नहीं लगे तो यहां पर गैस on करके प्रेशर कुकर रख देना है जैसे ही चौथी सिटी लगेगी गैस को बंद करेंगे और प्रेशर कुकर को ठंडा हो जाने देंगे जब प्रेशर कुकर ठंडा हो जाएगा तब हम इसे सावधानी से खोलेंगे तो यहां पर जब प्रेशर कुकर ठंडा हो चुका हो हम इसे खोल लेते हैं। 3.प्रेशर कुकर को खोलने के बाद हम क्या करेंगे ना कि आलू गोभी सबको मैस कर लेंगे अच्छे से तो यहां पर सब्जियों के हमने छोटे टुकड़े किए हैं तो 4 सिटी में अच्छे से उबल गया है अगर आप बड़े टुकड़े रखेंगे तो पांच सिटी कम से कम लगती है तो यहां पर आलू मटर सबको हमें मैस कर लेना है तो मैस करने के लिए जो आलू मटर आता है ना उसी से आप इसे कुकर में ही मैस कर ली हमने इसमें एक कप पानी इस्तेमाल किया है तो पानी इसमें एकदम ना के बराबर है,अगर आपके उबलने में पानी बच जाता है ना तो उस पानी को फेक नहीं जब हम पाव भाजी बनाते वक्त पानी का इस्तेमाल करेंगे तो वहां पर आप उस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं तो यहां पर सब्जियों को मैस कर लेना है। Step-2 Pav Bhaji Recipe के मशालों को तैयार करना  1.अब हम एक pain तेल गर्म करेंगे यहां पर तीन बड़े चम्मच तेल का इस्तेमाल करना है आप इसमें चाहिए तो एक चम्मच बटर भी add कर सकते हैं आधी छोटी चम्मच जीरा डाल दे और इसके साथ दो मीडियम साइज का प्याज बारीक कटा हुआ डाल देंगे हम प्याज को हम broun होने तक भून लेंगे गैस का flame हमें मीडियम रखना है जैसे ही प्याज अच्छे से पक जाएगा हम इसमें डाल देंगे अदरक और लहसुन का पेस्ट तो रेडीमेड अदरक लहसुन का पेस्ट इस्तेमाल करें एक बड़ा चम्मच हम इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल देंगे आप चाहिए तो फ्रैशली ग्रेटेड अदरक लहसुन भी डाल सकते हैं उससे भी बहुत अच्छा टेस्ट आता है तो अदरक लहसुन प्याज को हमने भून लेना  है अब हम इसमें डाल देंगे तीन मीडियम साइज के टमाटर जितना प्याज इस्तेमाल करें उससे थोड़ा सा ज्यादा टमाटर इस्तेमाल करें पाव भाजी में टमाटर का में रोल होता है कि टमाटर से इसमें कलर अच्छा आता है test ज्यादा अच्छा आता है टमाटर को जल्दी पकने के लिए आप यहां पर नमक डाल दे। 2.तो आधी छोटी चम्मच के करीब नमक डाल दे और इसे ऐसे मिला दे हमें टमाटर को पूरा गाल लेना है मतलब टमाटर की प्यूरी या पेशी नहीं इस्तेमाल करना है बड़ी कटा हुआ टमाटर ही इस्तेमाल करें तो यहां पर इसे कर कर देंगे और धीमी आंच पर पकने देंगे 3 से 4 मिनट बाद हम देखेंगे कि यहां पर टमाटर जो है वह अच्छे से सॉफ्ट हो गया  तब हम इसमें डाल देंगे मसाला पाव भाजी मसाला यानी मेरे ब्रांड के मशाले का इस्तेमाल करें यह मेरी recipe है तो आप इसे बेफिक्र होकर इस्तेमाल करोगे try करें पाव भाजी मसाला डाल देंगे ध्यान रहे कि इस मसले में जैसा कि मैंने बताया कि सब कुछ add किया हुआ है अलग से हल्दी और लाल मिर्च भी नहीं डालना है अगर आपको तीखा ज्यादा पसंद है तो आप इसमें लाल मिर्च add कर सकते हैं और अगर आपको और ज्यादा कलरफुल बनाना है। Step-3 मैस कि हुई Pav Bhaji Recipe ke मशालों के साथ पकाना  1.तो आप इसमें हल्दी डाल सकते हैं मैं इस मसले में सारी चीज add होती है … Read more

Matar paneer recipe रेस्टोरेंट स्टाइल में image के साथ

matar paneer

रेस्टोरेंट से अच्छी matar paneer recipe आप घर पर बने वह भी बिना काजू बिना दही और बिना cream के सिंपल से सामग्री के साथ यह लाजवाब matar paneer जवाब घर पर बनाएंगे तो इसकी खुशबू से आपका मन खुश हो जाएगा और स्वाद से दिल खुश हो जाएगा। Try this- Pasta recipe बिलकुल chef जैसा घर पैर ही वो भी बिलकुल सरल तरीके से सामग्री: matar paneer recipe के लिए पनीर -200 ग्राम प्याज-2 लहसुन की कलियाँ – 10 से 12 अदरक – 2 इंच टमाटर प्यूरी – 1/3 कप तेजपत्ता-1 सूखी लाल मिर्च-1 काली इलायची-1 जीरा -1/3 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर -1/3 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर- 1.25 छोटी चम्मच जीरा पाउडर- 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर – 1/3 छोटा चम्मच सूखी मेथी पत्तियां – 1/2 छोटी चम्मच खाना पकाने का तेल – 4 बड़े चम्मच नमक स्वाद अनुसार Step-1 matar paneer recipe की पनीर तैयार करना 1.अगर आपको मेरी रेसिपी पसंद आए तो आप मुझे follow करते रहें ताकि मेरी रेसिपी आपको सबसे पहले मिलेंगे मटर पनीर बनाने के लिए सबसे पहले एक pain में थोड़ा सा तेल गर्म करें तेल की जगह बटर भी इस्तेमाल कर सकते आप चाहो तो पनीर को फ्राई कर सकते हो पनीर को fry करना इस सब्जी में optionl है, लेकिन अगर आप पनीर को fry करके यह सब्जी बनाते हैं तो यह सब्जी बहुत अच्छी बनेगी तो यहां पर पनीर  हम एक से डेढ़ मिनट के लिए fry कर लेंगे मीडियम flame पर जैसे ही पनीर का कलर जो है वह हल्का सा change हो जाए यह देखिए बहुत ज्यादा brown ना करें बस  हल्का सा color चेंज हो जाये फिर पनीर को निकलेंगे। Step-2 matar paneer recipe पेस्ट तैयार करना 1.और pain में  जो तेल बचा हो इसमें हम प्याज लहसुन और अदरक को fry कर लेंगे तो  यहां पर यह दो प्याज 10 से 12 लहसुन और दो इंच अदरक लेना है इन तीनों को डाल देंगे  अब हम इस मीडियम flame पर तीन से चार मिनट तक भून लेंगे तो यहां पर  तीन-चार मिनट बाद हम देखेंगे कि प्याज लहसुन अदरक हल्के से fry हो चुके हैं य तो यहां पर गैस को बंद कर देंगे और इसे ठंडा हो जाने दे उसके बाद इसका एक पेस्ट बनाएंगे तो इसे रख दें जैसे ये ठंडा हो जाएगा हम इसे bending जार में डाल देंगे इसका हम एक पेस्ट बना लेंगे और इसका पेस्ट बनाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करेंगे बस इस सामग्री को जार में डालें और जार का ढक्कन बंद करके हम इसे blend कर लेंगे।अगर आप टमाटर इस्तेमाल करें तो दो टमाटर ऐसे ही प्रक्रिया से प्याज के साथ fry करके  पेस्ट बना ले। Step-3 matar paneer recipe ग्रेवी तैयार करना 1.अब हम चलते हैं next प्रक्रिया में तो गैस on करके कढ़ाई में तेल गरम करेंगे तेल के गरम होते इसमें तेज पत्ता डाल दे एक सुख लाल मिर्च डाल दे और एक बड़ी इलायची फिर हम इसमें जीरा डाल देंगे और इन सबको हम थोड़ा सा पाक लेंगे मीडियम flame पर इसके बाद सारे मसाले हम तेल में ही डाल देंगे अगर आप मसाला तेल में डाल देंगे तो सब्जी का कलर बहुत अच्छा आएगा लेकिन मसाला डालते वक्त ध्यान रखें कि तेल जो है वह बहुत ज्यादा गम नहीं हो नहीं तो मसाला जल जाएगा तो यहां पर  हल्दी लाल मिर्च डाल देना है  फिर हम इसमें यह धनिया पाउडर डाल देंगे जीरा पाउडर डाल दे गरम मसाला भी  यहीं पर डाल दे  आप चाहे तो लास्ट में डालें अब हम सारे मसाले को हल्का सा ऐसे तेल में मिला देंगे और इसके बाद  जो पेस्ट हमने बनाई यह साथ में डाल देंगे तो बस मसाले को बहुत ज्यादा तेल में नहीं पकाना है जैसे मसले तेल में डाले साथ-साथ यह pest डाल दें मिला दे। 2.अब मसाला पकाने की बारी आती है तब हम इसे ढाक के को फ्लेम पर 5 से 7 मिनट पकाएंगे 5-7 मिनट बाद pain का ढक्कन हटाएंगे और यहां पर मसाले के किनारे से तेल निकालने लगेगा मतलब मसाला हमारा fry हो चुका होगा तो अब हम इसमें एक तिहाई टमाटर की प्यूरी डाल देंगे यहां पर रेडीमेड टमाटर की प्यूरी इस्तेमाल करनी बताई है आप चाहे तो घर पर बना ही इस्तेमाल करें या फिर दो टमाटर बारीक काट के जैसे प्याज के साथ fry किया था वैसे ही fry करके pest बना ले टमाटर को मिलाने  के बाद हम इसे ढककर वापस 5 से 7 मिनट तक lo flame पर पकाएंगे तो painको cover कर दे पांच सात मिनट बाद हम देखेंगे कि यहां पर मसाला जो है वह हमारा अच्छी तरह fry हो चुका होगा  तब हम इसमें पानी डाल देंगे मिला दे इसे अच्छे से।इसके बाद हम इसमें मटर डाल देंगे तो  यहां पर आप आधा कप frozen मटर लें अगर आप fresh मटर इस्तेमाल करें। Step-4 matar paneer recipe को पकाने  का आख़री step 1.तो गरम पानी में उसे आधे मिनट के लिए उबाल ले उसके बाद इसमें add करें गरम पानी में मटर को डालने से ग्रेवी में श्रिंक नहीं होते हैं इसके बाद हम इसमें नमक डाल देंगे तो स्वाद के अनुसार नमक डाल दे और नमक डालने के बाद हम इसे अच्छी तरह मिला देंगे और ढक कर उबालने के लिए छोड़ देंगे पनीर हम अभी नहीं add करेंगे जब gravy अच्छे से पक जाएगा उसके बाद पनीर add करेंगे तो gravy को हमें 10 मिनट के लिए lo lame पर पकाना है तो pain को cover कर कर दे और पकने दे 10 मिनट बाद हम देखेंगे कि यहां पर मसाले के ऊपर  लाल colour का जैसे परत बन जाएगी  मतलब मसाला हमारा अच्छे से पक गया है तो अब हम इसमें पनीर डाल देंगे। 2.तो पहले हमने मसले को अच्छे से भून फिर इसकी ग्रेवी अच्छे से पके अब हम पनीर डालने के बाद वापस इस को फ्लेम पर 10 मिनट पकाएंगे सब्जी जो है वह जितना ज्यादा पकेगी उसका टेस्ट उतना ही अच्छा आएगा इस बात का ध्यान रखें अगर आपकी gravy बहुत ज्यादा गाड़ी हो … Read more

chilli paneer recipe रेस्टोरेंट स्टाइल हर स्टेप इमेज के साथ सरल तरीके से

chilli paneer

chilli paneer recipe gravy वाली chilli paneer  इसे बनाने में maximum आपको 15 से 20 मिनट लगेगा अगर सब्जियां कटी हुई हों तो तो आप इस chilli paneer recipe को जरूर ट्राई करें यह chilli paneer recipe आपके मुंह में पानी ला देगा तो चलिए आज की मजेदार recipe शुरू करते हैं, अगर आपको मेरी recipe पसंद आए तो बने रहें मेरे साथ और ऐसी recipe जानने के लिए। परिचय पाक यात्रा पर निकलने से अक्सर हमें ऐसे स्वादों की खोज होती है जो हमारी स्वाद कलिकाओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। ऐसा ही एक व्यंजन जिसने काफी लोकप्रियता हासिल की है वह है स्वादिष्ट chilli paneer । इस व्यापक गाइड में, हम आपकी रसोई में आरामदेह माहौल में इस स्वादिष्ट dish को बनाने के चरणों को बारीकी से सीखेंगे। चिली पनीर का सार चिली पनीर स्वादों का एक आकर्षक मिश्रण है, जो पनीर की समृद्ध मलाई के साथ मसालों के तीखे स्वाद को जोड़ता है। यह chilli paneer व्यंजन मूल रूप से बनावट और स्वाद से मेल खाता है, एक ऐसी सिम्फनी बनाता है जो शाकाहारियों और मांसाहारियों दोनों को समान रूप से पसंद आती है।     This tyr- shahi paneer recipe ढावा या रेस्टोरेंट स्टाइल में with image तैयारी का समय – 20 मिनट सेवा – 4 सामग्री: chilli paneer recipe के लिए  पनीर (भारतीय पनीर) – 250 ग्राम प्याज-1 टमाटर-1 हरी मिर्च – 2 लहसुन – 4 हरा प्याज – 1/4 कप मैदा – 2 बड़े चम्मच मक्के का आटा – 2 बड़े चम्मच काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच सोया सॉस – 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका – 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च की चटनी- 1 बड़ा चम्मच लाल मिर्च सॉस- 1 बड़ा चम्मच टमाटर केचप -1 बड़ा चम्मच शेज़वान चटनी – 1 बड़ा चम्मच स्वादानुसार साल तो चलिए सुरु करते हैं आज की chilli paneer recipe को हर step image के साथ  Step-1 chilli paneer recipe के लिए पनीर तैयार करना  Chilli paneer recipe gravy वाली chilli paneer  बनाने के लिए हम  यहां पर 250 gm पनीर लेंगे पनीर को  हम मीडियम size के cube आकर में कट कर लेंगे, तो एक बर्तन में हम दो बड़े चम्मच मैदा डाल देंगे, और दो बड़े चम्मच corn flour डाल दे, इसके बाद हम इसमें थोड़ा सा नमक डाल देंगे, एक चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च का पाउडर डाल दे, और इन सबको हम अच्छे से मिला देंगे, तो यह हमारा मिक्सर ready हो चुका होगा, अब हम पनीर को इससे लपेट लेंगे तो यहां पर क्या करेंगे कि पनीर लेंगे और पनीर के सारे cube एक साथ नहीं डाले नहीं तो किसी पनीर पर ज्यादा coding हो जाएगी, किसी पर कम हो जाएगी तो यहां पर चार-पांच cube एक बार डाले और उसके बाद इसे mix करते रहे तो ये अच्छे से code हो जाएगा तो यह हमारा पनीर जो है वह कट हो चुका होगा फिर हम इसे निकाल लेंगे। 2.और ये हमारा पनीर जो है वो तैयार हो चुका है fry करने के लिए, तो चलते हैं गैस की तरफ तो गैस on करके एक pain गरम करना है pain में हम तेल डाल देंगे, बहुत ज्यादा तेल नहीं इस्तेमाल करना है थोड़ा ही तेल इस्तेमाल करें फिर हम इसमें  पनीर डाल देंगे, गैस का flame हम मीडियम रखेंगे। और मीडियम flame पर हम इसे थोड़ा सा golden होने तक fry कर लेंगे, बहुत देर तक इसे नहीं fry करना है, तो बीच-बीच में आप इसे चिंता से या फिर स्पेटुला से पलटते रहे de fry करने से पनीर जो है वह थोड़ा सा रबर जैसा और अच्छी भी हो जाता है, इसलिए आप इसे कम तेल में fry करें, इससे तेल की भी बचत होगी और पनीर भी बहुत ही tasty लगेगा तो यह हमारा पनीर जो है वह थोड़ा सा golden दिखने लगे, यहां पर आप पनीर निकाल लेना। Step-2 chilli paneer recipe की सब्जियां पकाना  1.हम यहां पर पनीर को ज्यादा fry नहीं करने वाले आप चाहे तो पनीर को पेपर पर निकले अगर आपको extra तेल निकालना है तो हमारे क्रिस्पी पनीर जो है वह fry हो चुके हैं, इसे हम अलग रख देंगे और इसी pain में gravy बना लेंगे, तो यहां पर यह जो बचा हुआ तेल है इसी में gravy बनाएंगे, तो सब्जियों में यहां पर यह लहसुन कटा हुआ, हरा प्याज का सफ़ेद और हरा part दोनों रखना है, दो हरी मिर्च और प्याज शिमला मिर्च रखना है,  इसमें टमाटर भी इस्तेमाल करेंगे यह इसमें optional है, तो सबसे पहले तेल को गरम होने दे उसके बाद हरी मिर्च और लहसुन डाल दे, चिली पनीर है तो आप चिल्ली ज्यादा इस्तेमाल करें, लेकिन अगर आपको तीखा कम पसंद है,तो अच्छे flawr के लिए इतनी ही मिर्ची इस्तेमाल करें, लहसुन और हरी मिर्च के पत्ते ही हम इसमें प्याज डाल देंगे, तो यहां पे एक मीडियम size का प्याज बारीक कटा हुआ लेना है। 2.और इसके बाद शिमला मिर्च भी साथ में डाल दे तो यहां पर शिमला मिर्च डाल दें, इन दोनों को हम दो से तीन मिनट तक मीडियम flame पर fry होने देंगे। तो यहां पर इसे छोड़ दें जैसे ही प्याज और शिमला मिर्च जो है, वह थोड़े से fry हो जाएंगे हम इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डाल देंगे तो यहां पे एक मीडियम size का टमाटर डाल दें, नमक डाल दे स्वाद के अनुसार ध्यान रहे सॉस में नमक रहता है इसलिए नमक का इस्तेमाल कम करें तो अब हम टमाटर को गलने तक पका लेंगे वैसे तो चिली पनीर में टमाटर नहीं इस्तेमाल होता है, लेकिन आप एक बार मेरे तरीके से इसके लिए पनीर को बना कर देखिए, आपको बहुत पसंद आएगा तो टमाटर को थोड़े से सॉफ्ट हो जाने दे तो टमाटर यहां पर पक गया है अब हम इसमें डाल देंगे एक बड़ा चम्मच विनेगर तो हमारा सॉस का mixer जो है वो तैयार हो चुका है। Step-3 chilli paneer recipe की ग्रेवी तैयार करना  1.अब हम इसमें पानी मिलाएंगे तो पानी ऐसे नहीं मिलना है पानी को हमें corn flour में डालकर मिलना है, ताकि gravy जो है वह गाड़ी हो तो एक बड़ा … Read more

Shahi Paneer Recipe ढावा या रेस्टोरेंट स्टाइल में with Images

shahi paneer

shahi paneer  हम सबको बहुत पसंद होता है, लेकिन जब आपको पता चले कि रेस्टोरेंट style shahi paneer recipe आप घर पर बना सकते हैं, वह भी बहुत ही साधारण तरीके से और वह भी सिर्फ एक मसाले से तो खाना बनाने और खाने दोनों का मजा दुगना हो जाता है, आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं रेस्टोरेंट style shahi paneer की recipe साथ में हम बनाएंगे healthy तरीके से यानी गेहूं के आटे का तंदूर वह भी लोहे के तवे पर। This try – Matar Paneer Pulao Recipe कुकर में बनाओ मटर पनीर पुलाओ हर एक step इमेज के साथ तैयारी का समय – 45 मिनट सामग्री: shahi paneer recipe के लिए  ● पनीर – 200 ग्राम ● एवरेस्ट शाही पनीर मसाला – 1 पाउच ● प्याज – 1 कप ● टमाटर – 1 कप ●अदरक- 2 इंच ● लहसुन की कलियाँ – 12 ● काजू – 12 ● हरी मिर्च- 1 ● हल्दी पाउडर -1/2 छोटी चम्मच ● एवरेस्ट का कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच ● धनिया पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच ● भुनी हुई कसूरी मेथी -1 छोटी चम्मच ● ताजी क्रीम – 2 बड़े चम्मच ● नमक स्वादानुसार ● खाना पकाने का तेल – 2 बड़े चम्मच लहसुन नान: shahi paneer recipe के लिए  ● गेहूं का आटा – 2 कप ● दही – 3 बड़े चम्मच ● चीनी – 1 चम्मच ● नमक – 1/2 छोटी चम्मच ● ईनो – 1/2 छोटी चम्मच ● लहसुन – 1 बड़ा चम्मच ● हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच ● कलौंजी – 1 चम्मच व्यंजन विधि: shahi paneer recipe ● प्रेशर कुकर में प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और काजू डालें। ● 1 कप पानी और थोड़ा सा नमक डालें. ● इसे मध्यम आंच पर 2 -3 सीटी आने तक उबालें. ● इसे ब्लेंडिंग जार में डालकर ब्लेंड कर लें. ● इसे छान कर एक तरफ रख दें. ● तेल और मक्खन गरम करें और पनीर को शैलो फ्राई करके निकाल लें. ● तेल डालें और हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें. ● मिश्रित पेस्ट और एवरेस्ट शाही पनीर मसाला डालें। ● इसे धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक पकाएं. ● पानी डालें और करी को उबलने दें. ● तला हुआ पनीर और ताजी क्रीम डालें ● भुनी हुई कसूरी मेथी डालें और आंच बंद कर दें. ● लच्छा प्याज और लहसुन नान के साथ गरमागरम परोसें। Step- 1: Shahi paneer recipe की  gravy के लिए सब्जियां तैयार करना 1. आज के article में shahi paneer मसाला जो की बहुत ही अच्छा मसाला है, जिससे आप रेस्टोरेंट style शाही पनीर घर पर बना सकते हैं, वह भी बहुत ही साधारण तरीके से इसे बनाने के लिए हम प्रेशर कुकर pain ले लेंगे और उसमे डाल देंगे, एक कप कटा हुआ प्याज एक कप कटा हुआ टमाटर डाल देंगे, हम 3 इंच अदरक डाल देंगे, अदरक को छील  के  काट ले 12 से 13 लहसुन की कलियाँ डाल देंगे, साथ में हम इसमें दो हरी मिर्च डाल देंगे, 12 से 13 काजू डाल दे, काजू को आप भिगोकर रखें, या ऐसे डाल दे दोनों चलेगा अब हम इसमें एक कप पानी डाल देंगे, और उसके बाद क्या करेंगे थोड़ा सा नमक डाल देंगे, और इन सबको मिलकर प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे और high flame पर दो सिटी लगा दे,जैसे ही दो सिटी लगेगी हम गैस को बंद कर देंगे और प्रेशर कुकर को ठंडा हो जाने के लिए छोड़ देंगे। 2. तो जब तक कुकर ठंडा हो रहा हो, तब तक हम पनीर को fry कर लेंगे, तो एक बार में एक चम्मच तेल डालें और एक चम्मच बटर डालें तेल और बटर मिलाकर इस्तेमाल करें उससे shahi paneer का टेस्ट बहुत अच्छा आएगा। तो यहां पर इसे अच्छे से mix कर लेना है, अब हम इसमें डाल देंगे, तो पनीर को आप अपने हिसाब से काट सकते हैं, हम यहां पर 300 ग्राम पनीर लेना है, पनीर को आप किसी भी शेप में काट सकते है, अगर आप त्रिभुजाकार में काटें ताकि देखने में अच्छा लगे, और यहां पर पनीर को थोड़ा सा fry कर लेंगे, जैसे ही पनीर ऊपर से थोड़ी सी golden brown layer दिखने लगे, हम गैस को बंद कर देंगे, और इसे ठंडा हो जाने देंगे। 3. तो यहां पर जो हमने प्याज टमाटर प्रेशर कुकर में उबला था। ना उसे हम blending जार में डाल देंगे, और उसके बाद जार का ढक्कन बंद करके हम इसे blend कर लेंगे, तो हमारा मसाला pest जो है वह बनकर तैयार है, तो आप चाहिए तो इसे ऐसे इस्तेमाल करें या फिर इसे एक बार छान लें।अगर आप इसे छान लेंगे तो आपकी जो gravy होगी वह एकदम smooth होगी।अगर आप देखेंगे ना तो ढावा वालों  की gravy बहुत ही चमकती रहती है, तो उसमें ऐसा प्रक्रिया इस्तेमाल किया जाता है, या फिर टमाटर को अलग से उबालकर छिलका निकाल के उसके बाद grind करें। तो जो छानने के बाद जो extra वाला part हो इसमें हटा देंगे और हमारा मसाला pest जो है वह बनकर तैयार है। Step-2: Shahi paneer recipe की gravy तैयार करना 1. करी बनाने के लिए हम एक pain में दो चम्मच तेल गर्म करेंगे और उसके साथ डाल देंगे थोड़ा सा बटर, बटर से बहुत अच्छा टेस्ट आता है लेकिन बटर नहीं है, तो आप उसकी जगह घी का इस्तेमाल कर सकते हैं, अब  हम डाल देंगे कश्मीरी लालमिर्च  पावडर  इससे करी का कलर बहुत अच्छा कलर आता एकदम restaurant जैसा, जैसे ही तेल या घी गर्म करें उसी में हल्दी और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल दे, और उसके बाद इसे मिला दे ध्यान रहे की तेल या बटर ज्यादा गरम नहीं होना चाहिए नहीं तो मसाले जल जाएंगे। बस हल्का सा गर्म हो तो हल्दी और लाल मिर्च डालकर मिला दे। और इसके बाद जो pest हमने बनाकर रखा था वह डाल देंगे, तो यहां पर आपको फर्क दिखेगा की जो हमने यहां पर हल्दी और लाल मिर्च डाल है उसकी वजह से करी का कलर कितना बढ़िया आएगा। 2. आपके खाने को लाजवाब बनाने के लिए उसमें … Read more

Dal Makhani Recipe ढाभा स्टाइल दाल मखनी बनाने का आसान तरीका हर step इमेज के साथ

Dal Makhani Recipe

हेलो दोस्तों आज मैं लिए लाया हूँ एकदम ढाबा स्टाइल में Dal Makhani Recipe का एकदम आसान तरीका  वो भी घर पर ही कैसे बनाये ये भी मैं आपको आज यहां पर बताने वाला हूँ दोस्तों Dal Makhani Recipe किसकी favourate नहीं होती लगभग सबकी ही पसंदीदा dish है ये Dal Makhani Recipe इसीलिए तो दोस्तों मैं आपके लिए Dal Makhani Recipe लाया हूँ जिसे मैं आपको बहुत आसान तरीके से बनाना सिखाऊंगा जिसे हर कोई बहुत ही आसानी से बना सकते है वैसे तो Dal Makhani Recipe बनाने में  काफी समय लगता है पर आज मैं आपको quick तरीके से प्रेशर कुकर में Dal Makhani Recipe बनाना बताऊंगा दाल में perfect  texture कैसे लाना है और एकदम क्रीमी दाल कैसे बने ये सारी चीजे मैं आपको यही पर बताने वाला हूँ तो दोस्तों देर किस बात की चलिए Dal Makhani Recipe बनाना शुरू करते है| try this : Mushroom Chilli Recipe रेस्टोरेंट स्टाइल में हर एक step व इमेज के साथ Dal Makhani Recipe सामग्री : Dal Makhani Recipe के दाल और तड़के के लिए 1 कप उरद दाल 1\4 कप राजमा 2 बड़े चम्मच चना dal 2 चम्मच नमक 2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च 4 लहसुन की कलियाँ 8 चम्मच मक्खन 1 चम्मच तेल 5 टमाटर की प्यूरी 4-5 चम्मच फ्रेश क्रीम 2 चुटकी भुनी हुयी कसूरी मेथी पाउडर 2 चुटकी गरम मसाला Step 1 : Dal Makhani Recipe के लिए दाल तैयार करना 1. तो दोस्तों सबसे पहले हमे Dal Makhani Recipe के लिए एक बड़े से बाउल में दाल को धोकर तैयार करना होता है तो हमे सबसे पहले एक बड़ा सा बाउल लेना है उसमे 1 कप उरद की दाल लेनी है फिर दाल में 1\4 कप राजमा, 2 बड़े चम्मच चना दाल add करना है अब इसमें पानी add करना है| 2. पानी add करने के बाद दाल को अच्छी तरह से wash कर लेना है दाल को हाथो से रगड़ के wash करना है दाल को कम से कम 3 से 4 पानी से अच्छे तरीके से धुल लेना है जब आपने अगर दाल को अच्छे से धुल लिया हो तो दाल में पानी add करके एक ढक्कन से ढक कर 10-12 घंटे के लिए भिगोने के लिए रख दे जब आप 10 से 12 घंटे बाद देखेंगे तो दाल आपको एकदम अच्छी तरह से फूली हुई मिलेगी आप देख सकते है दाल कितने अच्छे से soap हो गयी है | अब आपको फिर से 2-3 पानी से दाल को अच्छे से धुल लेना है | 3. अब हमे एक प्रेशर कुकर ले लेना है अब हमे दाल को पकाना है तो इसके लिए हमे दाल को कुकर में transfer कर लेना है और इसमें 5 लहसुन की कलियाँ add कर लेना है और साथ ही में पानी add कर देना है पानी को हम दाल के 1 इंच ऊपर तक ही लेंगे | अब कुकर में दाल और पानी add करने के बाद साथ ही में 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च add कर लेना है| 4. आप चाहे तो देगी लाल मिर्च भी use कर सकते है हमे यहां पर लाल मिर्च सिर्फ colour के लिए use करना है तो आप जो चाहे कश्मीरी या देगी लाल मिर्च add कर सकते है | अब हमे प्रेशर कुकर का ढक्कन लगा देना है और 4 सीटी आने तक high flame पर हमे दाल को पका लेना है | यहां तक का process तो आपने देखा की कितना आसान है बस दाल को धोकर cook करना था अब आगे की प्रक्रिया देखते है | Step 2 : Dal Makhani Recipe के लिए दाल पकाना 1. अब जब हमारी दाल पक चुकी है तो हमे भाप को निकल जाने देना है और फिर सीटी को check कर लेना है और फिर ढक्कन को खोलना है जब आप ढक्कन को खोलेंगे तो आप देखेंगे की दाल का colour बहुत ही अच्छा आया है और हमारी दाल भी पक गयी है आप देख सकते है राजमा भी अच्छे से पक गया है और जो लहसुन डाला था न वो भी बहुत ही अच्छे तरीके से पक चुके है | 2. अब जब हमारी दाल राजमा चना दाल और लहसुन इत्यादि सारी चीजे से अच्छे से पक चुकी है तब हमे एक पोटैटो meshar लेना है अगर आपके  पास potato meshar न हो तो आप एक कलछी भी ले सकते है उसकी मदद से  दाल को mess कर लेना है हमे ज्यादा mess नहीं करना है हमे उतना ही mess करना है जब तक हमारा राजमा और दाल थोड़े थोड़े mess न हो जाये और हमारी उरद की दाल थोड़ी थोड़ी खड़ी ही रहनी चाहिए एकदम completely हमे दाल को नहीं मेस करना है और न ही हमे एकदम पेस्ट बनाना है आप देख सकते है मैंने किस तरह से मेस किया हुआ है | Step 3 : Dal Makhani Recipe के लिए तड़का तैयार करना 1. अब जब हमने दाल को mess कर लिया हुआ है तो हमे दाल को एक दूसरे बड़े बाउल में transfer कर लेना है तो अब हमे Dal Makhani Recipe के लिए तड़का तैयार है तो तड़का कैसे तैयार करना है आईये देखते है हमे तड़के के लिए एक पैन को ले लेना है पैन को गर्म होने के लिए गैस पर रख देना है पैन में 3 चम्मच मक्खन add करना है और उसी में 1 चम्मच तेल भी add कर लेना है ताकि मक्खन जले न | 2. हमे मक्खन को बस हल्का सा मेल्ट करना है मक्खन को जलाना नहीं है जब मक्खन हल्का मेल्ट हो जाये तो उसमे 2 चम्मच अदरक लहसुन का pest add करना है फिर इसे हल्का सा पकाना है आपको 1-2  मिनट के लिए अदरक लहसुन के पेस्ट को भून लेना है ताकि इसका कच्चापन जो है वो निकल जाये अदरक लहसुन को भुनने के बाद गैस की flame को low कर लीजिये | 3. अब हमने जब अदरक लहसुन के पेस्ट को 1-2 मिनट तक अच्छे से भून लिया है तो अब हम इसमें 2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, 1\4 चम्मच गर्म मसाला पाउडर add कर लेना है दोस्तों … Read more

Matar Paneer Pulao Recipe कुकर में बनाओ मटर पनीर पुलाओ हर एक step इमेज के साथ

Matar Paneer Pulao Recipe

हेलो  दोस्तों आज  मैं आपके लिए लाया हूँ Matar Paneer Pulao Recipe दोस्तों ये पुलाओ प्रेशर कुकर में बनाएंगे हम जिससे ये फटाफट बन जायेगे तो आपको कोई टेंशन नहीं लेना है की चावल कितने पकाने है और कैसे पकाने है आज मैं यहां पर आपको सारी चीजे बताने वाला हूँ और दूसरी बात ये है की ये प्रेशर कुकर में पुलाओ इतना delecious बनता है और तो और कोई ज्यादा इसमें मसाले में भी नहीं पड़ते है बिलकुल simple सा पुलाओ बनेगा | दोस्तों ये Matar Paneer Pulao Recipe हम सबका पसंदीदा dish होती है | और तो और आप पुलाओ को ऐसे ही खली भी खा सकते हो या फिर आप पुलाओ को रायते के साथ भी खा सकते हो या फिर आप कोई करी वाली सब्जी जैसे शाही पनीर उसके साथ भी पुलाओ को खा सकते है तो दोस्तों देर किस बात की आईये सीखते है Matar Paneer Pulao Recipe हर एक स्टेप image के साथ | Try this: Mushroom Chilli Recipe रेस्टोरेंट स्टाइल में हर एक step व इमेज के साथ Matar Paneer Pulao Recipe सामग्री : Matar Paneer Pulao Recipe के लिए 2 कप बासमती चावल 250 gm पनीर 1 कप हरे मटर 2 प्याज slice किये हुए 1 चम्मच जीरा 1\2 इंच दालचीनी 1 खड़ी हरी मिर्च 5 लौंग 5 साबुत काली मिर्च 1 बड़ी या मोटी इलायची 2 तेज पत्ता 2 हरी इलायची 2 चम्मच देसी घी 7 चम्मच तेल 3 पुदीना का पत्ता 1 चम्मच नीम्बू का रस स्वादनुसार नमक Step 1 : Matar Paneer Pulao Recipe के लिए चावल धुलना तो दोस्तों चलिए Matar Paneer Pulao Recipe बनाना शुरू करते है Matar Paneer Pulao Recipe के लिए सबसे पहले हमे 2 कप बासमती चावल लेने है चावल को एक बड़े बाउल में रख लेना है फिर चावल को अच्छे से पानी से धुल लेना है चावल को हल्के हाथो से धुलना है ताकि चावल धुलते समय चावल के दाने टूटे न बहुत ही आराम से व हल्के हाथो से चावल को धुलना है चावल को 3-4 पानी से अच्छे से धुल लेना है 3-4 पानी से चावल को धुलने के बाद उसमे थोड़ा सा पानी डालकर 20-25 मिनट के लिए रख देना है | Step 2 : Matar Paneer Pulao Recipe के लिए पनीर तैयार करना 1. अब जब तक हमारे चावल भीग रहे है तब तक हम पनीर की तयारी कर लेते है तो Matar Paneer Pulao Recipe के लिए यहां हमने 250 gm पनीर लिया है और फिर पनीर को छोटे छोटे पीसो में कट कर लेना है  मैंने यहां पर पनीर को diamond shape में कट किया है आप चाहे तो इसे  square या cube shape में भी कट कर सकते है अब हमे पनीर को एक बाउल में ले लेना है फिर उसमे 2 चम्मच cornflaur add कर लेना है और पनीर को मिला लेना है ताकि पनीर के ऊपर cornflaur लग जाये इससे ये होगा न की पनीर fry करते समय  पनीर के ऊपर एक layer आ जाएगी जिससे पनीर fry करते समय पनीर टूटेगा नहीं | 2. अब हमे एक पैन ले लेना है उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख देना है अब पैन में लगभग 5-6 चम्मच तेल डालना है फिर जब एक बार तेल गर्म हो जाये तो आपको पनीर डाल लेना है तेल में और फिर पनीर को fry कर लेना है पनीर को दोनों तरफ से golden brown होने तक fry कर लेना है पनीर को लगभग 2-3 मिनट तक fry कर लेना है medium flame पर ही हमे पनीर को फ्राई करना है | 3. पनीर को धीरे धीरे fry कर लेना है दोनों तरफ से golden brown होने तक | फिर जब हमारा पनीर फ्राई हो जाये तो एक strainer से पनीर को निकालकर एक प्लेट में transfer कर लेना है ताकि पनीर में जो extra तेल लगा हो वो निकल जाये | सारे paneer को फ्राई करके एक प्लेट या बाउल में रख लेना है | Step 3 : Matar Paneer Pulao Recipe की आखिरी प्रक्रिया 1. अब हमे एक प्रेशर कुकर ले लेना है उसमे 1 चम्मच तेल डालना है दोस्तों जो पनीर फ्राई किया है उसमे भी तेल बचा होगा तो वही तेल डाल सकते है आप और साथ ही साथ 2 चम्मच घी डालना है यहां पर घी डालना  बहुत जरुरी है जब इसमें घी डाल लेना है तो इसमें 1 चम्मच जीरा, 1\2 इंच दालचीनी, 2 तेज पत्ता, 2 हरी इलायची, 1 बड़ी या मोटी इलायची, 5 साबुत काली मिर्च, 5 लौंग, 1 खड़ी हरी मिर्च को add कर लेना है अब इन सारी चीजों को add करके मिक्स कर लेना है | 2. इन सारी चीजों को मिक्स करके 1 मिनट तक cook कर लेना है ताकि मसालों का जो flavour है वो घी कर अंदर चला जाये और घी को इसलिए add किया है क्यूंकि पुलाओ में घी का flavour बहुत ही जरुरी है एक बार जब मसाले थोड़े से पक जाये तो इसमें 2 स्लाइस किये हुए प्याज को ऐड कर लेना है प्याज को मोटे मोटे स्लाइस में कट करके add कर लेना है चोप करके नहीं ऐड करना है उसका मजा नहीं आता इसीलिए दोस्तों प्याज को मोटे मोटे स्लाइस में ही add करने है | अब हमे प्याज को भी मसालों के साथ add करके पका लेना है प्याज को हमे लगभग 1-2 मिनट तक पका लेना है अब जब प्याज हमारा पक जाये तो हमे 10-15 काजू ले लेना है अब काजू को 2 भागो में कट करके प्याज में add कर लेना है काजू डालना optional है आप चाहे तो skip भी कर सकते है | 3. अब काजू add करने के बाद प्याज और मसालों को फिर से cook कर लेना है हमे तब तक इन्हे पकाना है जब तक काजू और प्याज में हल्का रंग आना न start हो जाये जब हमारा प्याज काजू पक जाये तो अब हमे इसमें 1 कप हरी मटर को add करना है और बस 1-2 मिनट  के लिए cook कर लेना है हमे  मटर को high flame पर 1-2 मिनट के लिए पकाना है | 4. अब जब … Read more

Chicken Kofta Curry Recipe हर एक step इमेज के साथ

Chicken Kofta Curry Recipe

हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूँ Chicken Kofta Curry Recipe जिसे आप बहुत ही आसानी से बना सकते है अगर आपने कभी कुछ भी न बनाया है फिर भी आप ये आर्टिकल पढ़के बहुत ही आसानी से ये Chicken Kofta Curry Recipe बना लेंगे यही नहीं दोस्तों बाकि रेसिपी भी आप इसी article से पढ़कर बना सकते है आज मैं आपको एकदम रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही चिकन करी रेसिपी बताऊंगा जिसका स्वाद बिलकुल होटल जैसा होगा एकदम बढियाँ सा | Chicken Kofta Curry Recipe में मैं आपको यही पर कुछ tips भी दूंगा जिसे आपको ध्यान में रखना होगा जिससे आपकी चिकन करी और भी मजेदार बनेगी तो दोस्तों देर किस बात की चलिए Chicken Kofta Curry Recipe बनाना शुरू करते है वो हर एक स्टेप इमेज के साथ साथ | Try this : Matar Kachori Recipe एकदम खस्ते से भरपूर हर एक step व image के साथ Chicken Kofta Curry Recipe Step 1 : Chicken Kofta Curry Recipe के लिए चिकन को पीसना तो शुरू करते है Chicken Kofta Curry Recipe हमे Chicken Kofta Curry Recipe में सबसे पहले हमे एक chopper में 500 gm boneless चिकन ले लेना है और इसको पीस लेना है अगर दोस्तों आपके पास chopper न हो तो आप चाक़ू से chop कर सकते  है दोस्तों कोशिश ये करे की रेसिपी में आधा chicken brust और आधा chicken thigh use करे  क्यूंकि क्या होता न है की chicken thigh में फैट होता है और फैट से कोफ्ते में softness आएगी |इनको पीसते समय एक बात का ध्यान रखना है चिकन को एकदम पेस्ट नहीं बना है अगर आप एकदम पेस्ट चिकन को पीस लिया तो होगा ये की kofte बहुत ही hard बनेगे इसीलिए इसको दरदरा ही पीसेंगे आप देख सकते नीचे image में की मैंने किस तरह से Chicken Kofta Curry Recipe के लिए चिकन को chopper में पीसा है | अब एक बार आपने अगर चिकन को grind कर लिया है तो आगे कोफ्तो में मसाले क्या और कैसे डालने है उसकी तयारी कैसे करनी है आईये ये भी जानते है तो अब हमे एक बाउल ले लेना है और उसमे एक मलमल का कपड़ा रख लेना है फिर उसमे 1 बारीक कटा हुआ प्याज ले लेना है और साथ ही उसमे एक चुटकी नमक डालना है फिर नमक और प्याज को अच्छे से मिला लेना है और फिर 2 से 3 मिनट तक का इसे  रेस्ट पर छोड़ देना है | तो प्याज को हमने 2 से 3 मिनट रेस्ट पे इसलिए छोड़ा था क्युकी इससे प्याज अपना पानी छोड़ देगा अब जब 2-3 मिनट के बाद हम देखेंगे की प्याज ने अपना पानी छोड़ दिया है तो हमे प्याज को मलमल के कपड़े की मदद से निचोड़ लेना है और जितना हो सके इसका पानी निकल लेना है दोस्तों प्याज में से हमने पानी इसलिए निकला है ताकि की जब अभी हम चिकन में प्याज add करेंगे न और फिर नमक भी मिलायेगे तो क्या ह न प्याज पानी छोडना और फिर कोफ्ते जो है न वो बिखरना शुरू हो जाते है | Step 2 : Chicken Kofta Curry Recipe के लिए चिकन का कोफ्ता बनाना तो अब हमे कोफ्ता बनाने के लिए हमे एक बड़ा सा बाउल ले लेना है फिर उसी बाउल में चिकन को transfer कर लेना है और साथ ही में वो प्याज जिसमे से पानी निकाला था वो प्याज उसी में add कर लीजिये और 4 हरी मिर्च बारीक कटी हुयी, 1 चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक, 1 चम्मच लहसुन बारीक कटा हुआ, 10-12 पुदीना का  पत्ता बारीक कटा हुआ, खूब सारा ताजा कटा हुआ धनिया, आधा चम्मच नीम्बू का रस, 1 चम्मच गर्म मसाला, 1 चम्मच तीखी लाल मिर्च, 1\2 चम्मच धनिया पाउडर, 1\4 चम्मच जीरा पाउडर, 1\4 चम्मच काला नमक, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक ये सारा कुछ चिकेन में add कर लेना है  और sari  चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना है | अगर आप Chicken Kofta Curry Recipe में केवल chicken brust ही उसे कर रहे हो तो आपको कोफ्ता बनाने के लिए चिकन में एक अंडा डाल लेना है इससे कोफ्ते बहुत ही soft बनेगे अब आपको अच्छे से सारा कुछ ऐड करके मिक्स लेना है और जैसे हम आटा गूंदते है वैसे ही गूंद लेना है तो गुदने से होगा क्या की चिकन में अपने आप binding आ जाएगी  आपको चिकन को 2 से 3 मिनट तक गुंदना है फिर आपको थोड़ा सा चिकन लेकर कोफ्ता बना कर try कर लेना है की कोफ्ते बन रहे या नहीं | अब हमने चिकन को गूंद लिया है तो अब हमे चिकन में धुंए का फ्लेवर लाना है दोस्तों ये optional है आप चचे तो इसे स्किप भी कर सकते है हमे चिकन में धुंए का flavour लेन के लिए करना ये है की अब जिस बाउल में चिकेन को गुन्दा है उसी में एक दियाली को रख लेना है फिर उसमे छोटे छोटे 2 जलते हुए कोयले के टुकड़े को रख लेना और फिर कोयले पर घी डालना है| फिर जब धुंआ निकलने लगे तो पुरे चिकन को एक बड़े से बर्तन या ढक्कन से ढक देना है आपको 4-5 मिनट तक ढक्कन से ढक कर रखना है ताकि चिकन कोफ्ता में धुंए का flavour आ जाये  इससे कोफ्ते का स्वाद बहुत ही बढ़िया होगा अब जब 4-5 मिनट हो जाये तब carefully ढक्कन को हटा लेना है और कोयले को भी | जैसा की मैं आपको बता चूका हूँ की optional है आप चाहे तो इसे skip भी कर सकते है | तो अब जब हमने चिकन में धुंए का flavour दे दिया है तो अब हम चिकन के ऊपर थोड़ा सा घी लगा देंगे और फिर अच्छे से घी को चिकेन में मिक्स कर लेंगे घी add करने से कोफ्ते थोड़े से soft बनते है तो अब हमने कोफ्ता को shape देने की बारी आ गयी है हमे अब कोफ्ते बनाने के लिए चिकन को थोड़ा सा लेकर गोल गोल shape में कर लेना है न ही ज्यादा छोटे और न ही ज्यादा बड़े आप देख सकते है नीचे image … Read more

Mooli ka Paratha Recipe हर step इमेज के साथ

Mooli ka Paratha Recipe

हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Mooli ka Paratha Recipe जिसे बनाना बहुत ही आसान है | और सर्दियों के मौसम तो मूली बहुत ही अच्छी quality में मिल जाती है इसीलिए मूली के पराठे खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होते है Mooli ka Paratha Recipe सभी को पसंद होता है और तो और दोस्तों सर्दियों के मौसम में Mooli ka Paratha खाना भी हमारे लिए अच्छा ही होता है इसीलिए आज मैं आपको Mooli ka Paratha Recipe बताऊंगा बहुत से लोगो को मूली के पराठे बनाने में थोड़ी दिक्कत होती है की उसकी फिलिंग कैसे करनी, Mooli ka Paratha बेलते समय पराठे फटने लगते लगते है तो आज मैं आपको इसे बहुत ही आसान तरीके से बनाना सिखाऊंगा जिससे आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी दोस्तों देर किस बात की चलिए फिर शुरू करते है Mooli ka Paratha Recipe वो हर एक step इमेज के साथ | try this : Matar Kachori Recipe एकदम खस्ते से भरपूर हर एक step व image के साथ Mooli ka Paratha Recipe सामग्री : Mooli ka Paratha Recipe के लिए 2 कप गेहूं का आटा 2 फ्रेश मूली 2 बारीक कटी हुयी हरी मिर्ची एक इंच बारीक कटा हुआ अदरक कटा हुआ धनिया 1\2 चम्मच आमचूर पाउडर 1\2 चम्मच crushed अजवाइन 1 चम्मच धनिये का पाउडर 1 चुटकी कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 2 चुटकी नमक आधी कटोरी  तेल Step 1 : Mooli ka Paratha Recipe के लिए आटा का डो तैयार करना 1. तो दोस्तों Mooli ka Paratha Recipe के लिए सबसे पहले हम आटा का डो बनाकर तैयार कर लेंगे Mooli ka Paratha Recipe के लिए आटा का डो कैसे तैयार करना है आईये सीखते है तो यहां पर मैंने एक बड़े से बाउल में 2 कप गेहूं का आटा ले लिया है और इसमें एक चुटकी नमक डाल लेना है आटे में नमक को add करने के बाद इसको अच्छे से मिक्स कर लेना है मिक्स करने के बाद अभी इसमें धीरे धीरे पानी डालते हुए आटे को combine करना है | 2. आटे में नमक मिलाने के बाद मिक्स करके धीरे धीरे पानी डालते हुए हमे आटे का एक semi soft डो तैयार कर लेना है जब एक बार आपका आटा एक साथ आ जाये तो इसको फिर गुंदना शुरू कर देना है आपको आटे को अच्छे से गुंदना है लगभग आपको 6-7 मिनट तक अच्छे से आटे को गुंदना है ताकि आटा एकदम smooth हो जाये अगर आप आटे को अच्छे से नहीं गुदेंगे तो आटा आपका अच्छे से लगेगा  नहीं और मूली का पराठा बेलते समय आटा फटने लगेगा इसीलिए आपको 6-7 मिनट तक आटे को अच्छे से गुंदना है जब आप अच्छे से आटा को गूंद लो तो आटे के ऊपर 1 चम्मच तेल लगा देना है| 3. तेल add करने के बाद भी आटे को फिर से लगभग 2 से 3 मिनट तक गुंदना है ताकि आटे का एक बहुत ही semi soft डो बनकर तैयार हो इससे क्या है न दोस्तों अगर हमारा आटा बहुत ही semi soft तैयार होगा तो हमारे पराठे भी बहुत अच्छे से बनेगे वरना फिर पराठे बेलते समय फटने लगते है तो आप देख सकते है हमारा आटे का एकदम परफेक्ट semi soft डो बनकर तैयार है| 4. हम यहां पर semi soft ही आटे का डो बनाकर तैययर करेंगे क्युकी हम यहां पर अभी आटे को रेस्ट करने के लिए छोड़ेगे तो आटा थोड़ा और भी मुलायम हो जायेगा अब आटे पर थोड़ा तेल लगाकर रख दीजिये और एक साफ़ सूती कपड़े से ढककर 30 मिनट के लिए इसे रेस्ट होने को छोड़ दें | Step 2 : Mooli ka Paratha Recipe के लिए मूली की filling बनाना 1. तो दोस्तों हमने Mooli ka Paratha Recipe के लिए गेहूं के आटे का एक semi soft डो तैयारकर उसे रेस्ट होने 30 मिनट के लिए छोड़ दिया है तो अब हमे Mooli ka Paratha Recipe के लिए मूली की फिलिंग बनानी है तो वो filling बनानी कैसे है आईये सीखते है | तो पर हमे 2 मूली ले लेना है आपको सर्दियों के मौसम में market में ही बहुत फ्रेश मूली आसानी से मिल जाएगी आप देख सकते है हमारी मूली कितनी ताज़ी और फ्रेश है | 2. तो हमे मूली के पत्तो को अलग कर देना है दोस्तों आप देख सकते मूली कितनी फ्रेश है इसीलिए इनके पत्तो को फेकने बिलकुल भी नहीं है इनमे बहुत nutrition होता है इनकी सब्जी भी बनती है तो आप इन्हे फेके बिलकुल भी न आप इनकी सब्जी बना सकते है | आप चाहे तो थोड़े से मूली के पत्तो को कट करके मूली की filling में भी add कर सकते है तो कुल मिलाकर दोस्तों आपको मूली के पत्तो को फेंकना नहीं है तो जब आपने मूली के पत्तो को अलग कर दिया है तो अब हमे मूली को छील लेना है मतलब हमे मूली के छिलको को निकल लेना है मूली के छिलके निकालने के बाद हमे मूली को एक कद्दूकस से कसना है |  3. दोस्तों कद्दूकस का जो मोटा वाला हिस्सा होता है न उससे हमको मूली को कसना है तो अब हमे मूली को बीच से कट कर लेना है 2 भागो में और फिर आपको मूली को कद्दूकस से कस लेना है | आपको सारी मूली को इसी तरह से कस लेना है जब आपने सारी मूली को कस लिया है तो अब हमे इसमें थोड़ा सा नमक add करना है नमक डालकर हमे मूली को अच्छे से मिक्स कर लेना है और कुछ टाइम के लिए छोड़ देना है इससे होगा क्या की मूली जो है न वो अपना पानी छोड़ देगी | 4. मूली को नमक के साथ मिक्स करने के बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ना जरूरी है ताकि वो अपना पानी छोड़ दे क्यूंकि अगर हम मूली को रेस्ट होने को नहीं छोड़ेंगे तो filling में liquid होगा जिससे पराठे बोलेंगे ही नहीं और फटने लगेंगे तो अब थोड़ी देर बाद हमे मूली को निचोड़ लेना है ये process बहुत ही जरुरी है तो हमे मूली को लेना है और अच्छे से निचोड़ना है आप जितना पानी मूली से निकाल … Read more

Lachhedar Rabdi Recipe हलवाई जैसी लच्छेदार रबड़ी हर एक step के साथ

Lachhedar Rabdi Recipe

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब आशा करता हूँ की आप सभी लोग अच्छे ही होने तो दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूँ Lachhedar Rabdi Recipe जो हम सभी को पसंद ही होती है शायद ही कोई होगा जिसे Lachhedar Rabdi Recipe न पसंद हो दोस्तों आज हम एकदम हलवाई जैसी Lachhedar Rabdi Recipe बनाना सीखेंगे जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट होती है आप इसे जलेबी के साथ भी खा सकते है वैसे तो लच्छेदार रबड़ी बनाने के कई तरीके होते है कोई कोई लोग इसमें फिटकरी या दही भी add करके बनाते है दाने के लिए पर आज हम यह जो लच्छेदार रबड़ी बनायेगे वो सिर्फ और सिर्फ pure मिल्क और शक्कर से इसमें हम कुछ भी मिलावट जैसे दही या मिल्क पाउडर वगैरह का उसे नहीं करेंगे हम एकदम proper तरीके से Lachhedar Rabdi Recipe बनाना सीखेंगे दोस्तों Lachhedar Rabdi Recipe में बस थोड़ी सी मेंहनत है पर results आपको बहुत अच्छे मिलते है इसके आप इसको जब खायेगे तो मजा ही आ जायेगा आपको | तो दोस्तों देर किस बात की चलिए हम Lachhedar Rabdi Recipe सीखते है हर एक स्टेप व image के साथ | Try this recipe : Matar Kachori Recipe एकदम खस्ते से भरपूर हर एक step व image के साथ Lachhedar Rabdi Recipe सामग्री : Lachhedar Rabdi Recipe के लिए 1.5 lit मिल्क 50 गम शक्कर 5 बादाम 5 पिस्ता Step 1 : Lachhedar Rabdi Recipe के लिए दूध उबालना 1. तो दोस्तों Lachhedar Rabdi Recipe के लिए हमे मोटे तले की कढ़ाई का use करना है क्योकि हमे Lachhedar Rabdi Recipe के लिए दूध को काफी देर तक उबालना पड़ता है और फिर उनके लच्छे को अलग करना होता है इसीलिए हमे यह Lachhedar Rabdi Recipe के लिए मोटे तले की कढ़ाई को इस्तेमाल में लाना है | दोस्तों यह पर मैंने लच्छेदार रबड़ी बनाने के लिए एक मोटे तले की कढ़ाई ले ली है और 1.5 lit फुल फैट दूध ले लिया है अब दूध को कढ़ाई में डाल लेना है | 2. दोस्तों दूध को कढ़ाई में डालने के बाद आप देख सकते हो कढ़ाई में एक border बन गया है जहां तक दूध है वहां तक वहां पर हम जो मलाई के लच्छे बनते जायेगे न वो लगाएंगे इसीलिए हमे थोड़ी बड़ी और मोटे तले की कढ़ाई का ही use करना है ये सब आपको आगे समझ में आ जायेगा जब मैं आपको करके बताऊंगा इतना  करने के बाद दोस्तों अब गैस को on कर देना है अब आपको initially पहले तो दूध को उबाल लेना है एक बार दूध को उबालते समय बीच बीच में आपको एक कलछी की मदद से दूध को चलते रहना है | 3. बीच बीच में कलछी से दूध को चलाते हुए दूध में एक उबाल लाना है दोस्तों बीच बीच में कलछी चलना इसलिए जरुरी है ताकि दूध नीचे से लगने न लगे तो बस कलछी चलाते हुए दूध को एक उबाल पर ले आना है एक बार दूध में उबाल आ जाये तो उसके बाद गैस की फ्लेम को आपको थोड़ा सा कम कर देना है दोस्तों क्या है न की जो हलवाई लोग होते है उनको बहुत ज्यादा मात्रा में लच्छेदार रबड़ी को बनाना होता है इसीलिए वो गैस को हाई फ्लेम पर रखते है तो हम यहां पर सिर्फ 1.5 lit की रबड़ी बना रहे तो हम इसे एक उबाल आने पर गैस की फ्लेम को धीमा कर देंगे | Step 2 : Lachhedar Rabdi Recipe के लिए मलाई के लच्छे बनाना 1. दोस्तों आप tension मत लीजिये दूध का colour बिलकुल भी change नहीं होगा एकदम white ही रहेगा अब जब एक बार दूध उबल गया तो आप देखेंगे दूध के ऊपर एक मलाई की layer आना शुरू हो जायेगा अब दोस्तों जब दूध एक बार उबलने के बाद दूध पे मलाई की लेयर आ जाये तो आपको एक सीक की मदद से layer को उठाके कढ़ाई के side पर लगा देना है आप नीचे दिए गए image में भी देख सकते है | 2. दोस्तों आपको मलाई को कढ़ाई के side में लगते जाना है इसी के लच्छे बनेंगे Lachhedar Rabdi Recipe में दोस्तों हमे अब इसी प्रोसेस को बार बार continue करना है यानि की हमे दूध पर मलाई की जो लेयर बनेगी न उसको हमे बार बार एक सीक की मदद से उठाके कढ़ाई के side पर लगाना है हमे दूध को 1\3rd quamtity तक लाना है और तब तक हमे दूध पर आये हुए मलाई की layer को सीक की मदद से कढ़ाई की side पर लगाते लगाते रहना है | 3. अगर आपको लग रहा है की मलाई की layer जल्दी form नहीं हो रही तो 2 कमिया हो सकती है या तो आपने जो दूध लिया है वो अच्छे से उबला नहीं है और दूसरा आपको ये करना है की हाथ वाला पंखा ले लेना है या कोई प्लेट हो तो वो ले लेना है और उससे अच्छे से हवा मारना है कढ़ाई के ऊपर जब आप हवा मारोगे न दूध के ऊपर तो आप कुछ ही seconds में देखोगे की दूध पर मलाई की layer बनना शुरू हो जायेगा आप सीक की मदद से तो मलाई  की layer हटा ही सकते है और आप चाहे तो fork की मदद से भी मलाई की layer को उठाकर कढ़ाई के side में रख सकते है | 4. हलवाई लोग इसे एक तार की मदद से हटा के रखते जाते है पर हमको इतनी आदत नहीं होती इसीलिए हम सीक से या fork से ही मलाई की layer को उठाकर कढ़ाई के side में रखते जाते है आप अगर fork की मदद से हटाओगे तो ये एकदम आसानी से आप कर पाओगे हमे गैस की फ्लेम को एकदम धीमा ही रखना है क्योकि नहीं तो हमारी मलाई लगने लगेगी तो हमे फ्लेम को low ही रखना है अगर हल्की फुलकी मलाई लगने लगे तो उसे आपको avoid कर देना है तो दोस्तों हमे इसी process को continue करते रहना है जब तक दूध की quantity 1\3rd न हो जाये | दोस्तों अगर आप कढ़ाई के side में लच्छे नहीं लगाओगे … Read more