rajma recipe ढावा या रेस्टोरेंट स्टाइल हर एक step image के साथ
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें सब्जी वगैरह खाने का मन नहीं होता है तो हम उस समय rajma recipe बनाते हैं या छोले बनाते हैं और आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं rajma recipe जो आपने इसके पहले कभी नहीं try की होगी बहुत ही different rajma recipe है बहुत ही unique है और taste में इस rajma के टेस्ट का कोई मेल नहीं है तो आप इस मजेदार और सुपर tasty राजमा करी की recipe को जरूर try करें यह राजमा का सबसे favorite हो जाएगा आज की मजेदार राजमा करी की rajma recipe को शुरू करते हैं। This try-Sambar Recipe रेस्टोरेंट स्टाइल में घर पर बने sambar recipe के मशाले के साथ तैयारी का समय – 40 मिनट सेवा – 5 सामग्री: rajma recipe के लिए राजमा (भिगोया हुआ)- 1.5 कप तेजपत्ता – 2 धनिया पाउडर – 2 चम्मच काली इलायची – 1 दालचीनी की छड़ी – 2 इंच प्याज – 4 टमाटर – 2 अदरक – 3 इंच धनिया पत्ती – 1/4 कप लहसुन की कलियाँ – 12 से 13 हल्दी पाउडर – 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर (कश्मीरी) – 2 चम्मच गरम मसाला पाउडर – 1 चम्मच जीरा – 1 छोटा चम्मच हरी मिर्च – 2 घी -1 बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल – 1/5 कप नमक स्वाद अनुसार Step-1 rajma recipe के लिए rajma तैयार करना 1.rajma recipe बनाने के लिए हमे भिगोया हुआ 3/2 कप rajma लेना है, इसे रात भर पानी में भिगो के रखा जाता आप चाहिए तो 8 से 10 घंटे कम से कम भिगोए और अगर आपको जल्दबाजी है तो तीन से चार घंटे गरम पानी में भिगो के रख दें तो राजमा को हम प्रेशर कुकर में डाल देंगे और इसके बाद हम इसमें जितना ही राजमा है ना उससे दुगना पानी डाल देंगे थोड़े से हम इसमें खड़े मसाले डालेंगे उससे क्या होगा इसका flavor बहुत अच्छा आएगा तो यहां पर 2 तेज पत्ता लेना है 2 इंच दालचीनी और1 बड़ी इलायची तोड़कर डाल दे 1/2 छोटी चम्मच के करीब हम इसमें नमक डाल देंगे मिला दे इसे एक बार और इसके बाद प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करके हम इसे 6 से 7 सिटी आने तक पकाएंगे तो प्रेशर कुकर को बंद कर दे और हम इसे गैस पर रख देते हैं। 2.तब तक हम क्या करते हैं जब तक इसकी सिटी आएगी तब तक हम अदरक और लहसुन को क्रश कर लेते हैं तो यहां पर अदरक 3 इंच तक और 12 से 13 लहसुन की कलियां ली है fresh कुटा हुआ अदरक लहसुन जो है वह किसी भी करी में बहुत अच्छा flavor आता है आप इसकी जगह अदरक लहसुन का पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं तब हमारी 7 वीं सिटी आती है गैस को बंद कर देंगे तो ध्यान रहे की राजमा जितना पुराना होता है ना उसे पकाने में उतना ज्यादा समय लगता है तो अगर इनके साथ का राजमा जो है वह कुकर खोलने के बाद नहीं पका हुआ दिख रहा हो तो आप 2-3 सिटी और लगा ले तो यहां पर हम चेक कर लेते हैं अच्छे से और इसके बाद यह ढक्कन खोल कर तो यहां पर राजमा को मैस करके देख लेंगे। Step-2 rajma recipe के मशाले पकाना 1.अब हमे 1 पैन लेना फिर हम तेल डालेंगे सरसों तेल का इस्तेमाल करे सरसों तेल में सबसे ज्यादा अच्छी बनती है लेकिन अगर आपको नहीं पसंद है तो आप जो भी तेल इस्तेमाल करते हैं खाने में वह डालें तेल को अच्छे से गरम हो जाने दे एक छोटा चम्मच जीरा डाल दे और इसके साथ हम कटे हुए प्याज डाल देंगे तो चार मीडियम साइज के प्याज को बारीक कट करना है प्याज इसमें थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल करें और कटे प्याज का इस्तेमाल करें पेस्ट वाला राजमा और इस वाले राजमा के taste में बहुत ही different होता है तो प्याज को सुनहरा होने तक भूल ले जैसे ही प्याज का कलर पिंक हो जाएगा ना हम इसमें डाल देंगे अदरक लहसुन का पेस्ट जो हमने पहले से क्रश करके रखा हो तो यहां पर टूटा हुआ अदरक और लहसुन मिला दे इसे और आधे मिनट के लिए इसे प्याज के साथ भून ले। 2.जब तक यह पाक रहे तब तक हम मसाले की तैयारी कर लेते हैं तो मशाला को direct कड़ाही में नहीं डालने हैं पहले एक बर्तन में डालें तो 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर लेना है1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर ले ले और इसमें थोड़ा पानी मिलाकर हम इसे फूलने के लिए रख देंगे। इसके बाद यह मशाला हम इस्तेमाल करेंगे। इससे सब्जी ज्यादा अच्छी बनती है आप इसमें मिर्ची पाउडर भी डाल सकते हैं लेकिन मिर्च पाउडर अगर आप तेल में डालेंगे ना तो तरी का कलर ज्यादा अच्छा जाएगा तो 2 छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें मिला दे से ध्यान रहे मिर्ची जब तेल में डाले तो तेल का temperature कम होना चाहिए नहीं तो वह जल जाएंगे और इसे मिला दे अच्छे से गरम मसाला का इस्तेमाल हम लास्ट में करेंगे अब हम इस मशाले को ढक के धीमी आज फिर 2 मिनट तक पकाएंगे तो pain को cover कर दे और पकने दे। Step-3 rajma recipe में rajma add करना 1.और 7 से 8 मिनट तक पकने दे सात आठ मिनट बाद हम देखेंगे कि यहां पर मसाला जो है वह हमारे रेडी हो जायेगा यह देखिए बहुत ही अच्छा कलर आ जायेगा प्याज भी गलजाएगा तब हम इसमें पानी डालेंगे तो 1 कप के करीब पानी डाले पहले मिला के देख ले कि आपको करी की thiknes कैसी चाहिए तो यहां पर यह ज्यादा ठीक लग रहा है तो हम आधा कप पानी और डाल देंगे, रूम टेंपरेचर वाला पानी इस्तेमाल करें ठंडा या गरम नहीं गर्म पानी भी ऐड कर सकते हैं 2.तब हम क्या करेंगे कि इसमें उबला हुआ राजमा डाल देंगे राजमा का जो पानी है वह भी आप इसमें डाल दे उसे अलग नहीं करें नमक डाल दे स्वाद के अनुसार और इसके बाद इसे मिला देंगे तो राजमा को हमने पहले से उबाल के … Read more